मुज़फ्फरनगर: सोनू कश्यप की हत्या का मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने लिया संज्ञान, दिए गिरफ्तारी के निर्देश
उप्र की मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के सोनू कश्यप की जघन्य हत्या की सूचना मिलते ही राज्य मंत्री एवं विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया।
मुज़फ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र की मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के सोनू कश्यप की जघन्य हत्या की सूचना मिलते ही राज्य मंत्री एवं विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया। लखनऊ से लौटकर उन्होंने लोक निर्माण भवन में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से पूरे प्रकरण की जानकारी प्राप्त की।
साथ ही एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर एवं एसएसपी मेरठ विपिन टाडा से दूरभाष पर वार्ता कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने दिवंगत सोनू कश्यप के परिजनों से दूरभाष पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Janmat News 
