मुजफ्फरनगर: सड़कों पर फूट पड़ा आक्रोश, सोनू कश्यप के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग
उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद के सोनू कश्यप को जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में कश्यप समाज का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद के सोनू कश्यप को जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में कश्यप समाज का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। बड़ी संख्या में कश्यप समाज के लोग अनोखा प्रदर्शन करते हुए मेरठ कूच के लिए निकले और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आक्रोशित भीड़ ने हत्या करने वालों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग को लेकर मेरठ पहुंचने का ऐलान किया।
हालांकि, कानून-व्यवस्था को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीच रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कश्यप समाज के लोगों के बीच तीखी नोकझोंक और बहस देखने को मिली। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। वहीं कश्यप समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Janmat News 
