अयोध्या के बीकापुर स्थित भारती इंटर कॉलेज छात्र की अध्यापक ने की विधवत पिटाई !

अयोध्या के बीकापुर स्थित भारती इंटर कॉलेज की छात्र की अध्यापक ने की विधवत पिटाई। सविदा अध्यापक की पिटाई से छात्रा हुई........

अयोध्या के बीकापुर स्थित भारती इंटर कॉलेज छात्र की अध्यापक ने की विधवत पिटाई !
Reported By: Azam Khan,Published By:jyoti kanojiya

अयोध्या जनमत न्यूज़:-अयोध्या के बीकापुर स्थित भारती इंटर कॉलेज की छात्र की अध्यापक ने की विधवत पिटाई। सविदा अध्यापक की पिटाई से छात्रा हुई बेहोश सीएचसी बीकापुर से जिला अस्पताल किया गया रेफर। भारती इंटर कालेज बीकापुर के अध्यापक की पिटाई से इंटरमीडिएट की छात्रा हुई बेहोश। बीकापुर स्थित भरती इंटर कालेज के संविदा अध्यापक इंद्रसेन यादव की पिटाई से इंटरमीडिएट की छात्रा बेहोश हो गई, उसकी दो छात्रा साथी ने जब अध्यापक को रोका तो उसकी भी पिटाई कर दिया। बेहोशी हालत में छात्रा को सी एच सी बीकापुर में भर्ती कराया गया जहा से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भारतीय इंटर कालेज के कई टीचर ट्यूशन पढ़ाते है जो नहीं पढ़ता है उसे टार्चर किया जाता है। आरोपी अध्यापक को हटाया गया। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है। फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर बताई जाती है। वही घटना स्थल भारती इंटर कालेज पहुंची बीकापुर एसडीएम श्रेया ने घटना का संज्ञान लेते हुए विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चो से जानकारी लिया की क्यों बच्चों को मारा और प्रधानाचार्य से कहा की संविदा कर्मी शिक्षक अब विद्यालय में ना आए और उस पर कार्रवाई करते हुए उसको निलंबित किया जाए।वही जिला विद्यालय निरीक्षक पवन कुमार तिवारी ने भी कहा कि हम मामले की जांच करवा रहे हैं हमने टीम का गठन कर दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।