औरैया में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सदर कोतवाल का बड़ा एक्शन, हटवाये बोर्ड; फुटपाथ कराया खाली

उप्र के औरैया जनपद में अवैध अतिक्रमण को लेकर सदर कोतवाल राजकुमार सिंह सख्त हो गए हैं।

औरैया में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सदर कोतवाल का बड़ा एक्शन, हटवाये बोर्ड; फुटपाथ कराया खाली
Published By- Diwaker Mishra

औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट

औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद में अवैध अतिक्रमण को लेकर सदर कोतवाल राजकुमार सिंह सख्त हो गए हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र में दिबियापुर रोड़ पर बना होर्डिंग जोन देख सदर कोतवाल ने सख्ती दिखाते हुए बोर्ड हटवाये साथ ही फुटपाथ भी खाली कराया। सदर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण किये लोगों में हड़कंप मचा है।

दूसरी ओर सदर कोतवाल राजकुमार सिंह ने फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण करने बालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगे यदि फुटपाथ पर कब्जा किया तो सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने सम्बंधित जिम्मेदारों को को भी निर्देश दिए कि प्रतिदिन अवैध अतिक्रमण परकार्रवाई की जाए। वहीं अतिक्रमण हटते ही सड़के चौड़ी दिखनी लगी, अब जाम की स्थिति से भी लोगों को निजात मिलेगी।