रायबरेली: डीह हत्या कांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार, दो पहले ही जा चुके हैं जेल
रायबरेली जनपद के थाना डीह थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के थाना डीह थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बीते 12 दिसंबर को ग्राम उत्तरी पाठकपुर मजरे बिरनावा, थाना नसीराबाद निवासी मुर्तजा की हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण कठोर एवं कुंद वस्तु से लगी गंभीर चोट बताया गया। मृतक के भाई की तहरीर पर थाना डीह में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में की गई कार्रवाई के तहत पहले दो अभियुक्तों रफीक और जब्बार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इसी क्रम में आज 16 दिसंबर को वांछित अभियुक्त नन्हे उर्फ मो. मुर्तजा पुत्र सलामत को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या किए जाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने साक्ष्य संकलन के आधार पर विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।

Janmat News 
