मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई, गैलेक्सी हॉस्पिटल का अवैध एक्स-रे सेंटर सीज

स्वास्थ्य विभाग को गैलेक्सी हॉस्पिटल में अवैध रूप से एक्स-रे सेंटर संचालित किए जाने की शिकायतें काफी समय से प्राप्त हो रही थीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के निर्देश पर डॉ. विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई, गैलेक्सी हॉस्पिटल का अवैध एक्स-रे सेंटर सीज
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित स्वास्थ्य संस्थानों के खिलाफ एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विभागीय टीम ने छापेमारी कर गैलेक्सी हॉस्पिटल में बिना पंजीकरण संचालित किए जा रहे एक्स-रे सेंटर का खुलासा किया, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से उसे सीज कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग को गैलेक्सी हॉस्पिटल में अवैध रूप से एक्स-रे सेंटर संचालित किए जाने की शिकायतें काफी समय से प्राप्त हो रही थीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के निर्देश पर डॉ. विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान एक्स-रे सेंटर से संबंधित आवश्यक दस्तावेज और वैध पंजीकरण प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके चलते विभाग ने नियमों के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए सेंटर को सील कर दिया।

डॉ. विपिन कुमार ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि जब तक नियमानुसार पंजीकरण और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण नहीं की जातीं, तब तक एक्स-रे मशीन का संचालन किसी भी हालत में नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

छापेमारी के दौरान संबंधित जिम्मेदार चिकित्सक मौके से फरार पाए गए, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने नाराजगी व्यक्त की है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अवैध मेडिकल गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में अन्य निजी अस्पतालों और जांच केंद्रों की भी सघन जांच की जाएगी, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को सुरक्षित, पारदर्शी और नियमों के अनुरूप बनाया जा सके।