वाराणसी में किशोरी से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, महिला आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

वाराणसी जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़िता को बदहवास हालत में रोहनिया इलाके में पाया गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसे चिकित्सकीय सहायता दिलाई और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

वाराणसी में किशोरी से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, महिला आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
REPORTED BY - UMESH SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

वाराणसी / जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़िता को बदहवास हालत में रोहनिया इलाके में पाया गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसे चिकित्सकीय सहायता दिलाई और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ऑटो चालक और उसके दोस्त ने मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वयं रोहनिया थाने पहुंचीं और पीड़िता से मुलाकात की। उन्होंने पीड़िता को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया और पुलिस अधिकारियों को दूसरे आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए वाराणसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ऑटो चालकों व टैक्सी वाहनों के लिए नई गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस गाइडलाइन के अनुसार ड्राइविंग सीट के पीछे ड्राइवर का नाम, मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाएगा। वाहन में ड्राइवर की आईडी प्रूफ की प्रति चस्पा करना अनिवार्य होगा।

रोहनिया पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आईपीसी व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।