रायबरेली पुलिस की अपील अफवाहों पर ध्यान न दें !
रायबरेली की डीह थाना पुलिस ने ग्रामीणों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी गांव में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या पकड़ा जाए तो उसके साथ मारपीट या अमानवीय व्यवहार न करें।
रायबरेली से जनमत न्यूज़ :- रायबरेली की डीह थाना पुलिस ने ग्रामीणों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी गांव में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या पकड़ा जाए तो उसके साथ मारपीट या अमानवीय व्यवहार न करें। ग्रामीण तुरंत डायल 112, या संबंधित हल्का दरोगा व सिपाही को सूचना दें।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पकड़े गए व्यक्ति की जांच कानून के अनुसार की जाएगी। ऊंचाहार थाना क्षेत्र में हाल ही में ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में संबंधित ग्रामवासियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जा रही है। डीह पुलिस ने कहा कि ऐसी घटना को दोहराया न जाए। कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी ग्रामीणों से अपील है कि कानून का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें।

Janmat News 
