खुद को उच्च अधिकारी बताकर सिपाही ने की करोड़ों की ठगी, पीड़ित ने एसपी व डीजीपी से लगाई न्याय की गुहार
अभिसूचना विभाग में सिपाही पद पर तैनात कौशल किशोर उर्फ के.के. राठौर द्वारा खुद को विभिन्न विभागों के उच्च पदों पर बताकर करोड़ों की ठगी की गई है।

सीतापुर/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से करोड़ों की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। शास्त्रीनगर निवासी हरीश चंद्र अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र देकर प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अभिसूचना विभाग में सिपाही पद पर तैनात कौशल किशोर उर्फ के.के. राठौर द्वारा खुद को विभिन्न विभागों के उच्च पदों पर बताकर करोड़ों की ठगी की गई है।
पीड़ित के अनुसार, के.के. राठौर ने उन्हें अपने साथ अभिसूचना विभाग में काम करने का झांसा दिया और इसी दौरान उन्हें ठगी के कार्य में शामिल कर लिया। आरोप है कि राठौर निजी चिकित्सालयों में भी खुद को सीआईडी का अफसर बताकर धन उगाही करता था।
हरीश चंद्र अवस्थी ने बताया कि जब उन्हें राठौर की असलियत का पता चला और विरोध किया गया तो आरोपी सिपाही ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार, वर्ष 2022 में के.के. राठौर का ट्रांसफर सुल्तानपुर हो चुका है, इसके बावजूद वह सीतापुर में रहकर प्लॉटिंग और अवैध कारोबार में सक्रिय है।
पीड़ित ने ठोस साक्ष्यों के साथ मामले की शिकायत की है और मांग की है कि आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण में क्या कदम उठाता है।