आमिर से काम नहीं मांगता, शरम आती है' – 'सितारे ज़मीन पर' एक्टर दर्शील सफारी का बयान
दर्शील सफारी, आमिर खान, सितारे जमीन पर, तारे जमीन पर, Bollywood News, Aamir Khan Movie, Darsheel Interview, Aamir Darsheel, Bollywood Star Kids, Genelia D'Souza, Sitare Zameen Par Review, Darsheel Safari

Filmy News:आमिर खान की नई फिल्म सितारे ज़मीन पर को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ ही एक बार फिर दर्शकों का ध्यान खींचा है अभिनेता दर्शील सफारी ने, जो पहली फिल्म तारे ज़मीन पर में लीड रोल में नजर आए थे।
हाल ही में मिड डे को दिए इंटरव्यू में दर्शील ने कहा, "पैंडेमिक के बाद जो भी काम मिला वो सिर्फ मेरी मेहनत, ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट की बदौलत था। मैंने कभी किसी नेटवर्क या सिफारिश पर भरोसा नहीं किया।"
आगे दर्शील ने बताया कि लोग उन्हें ये कहकर ताने मारते हैं कि उन्होंने आमिर खान से काम क्यों नहीं मांगा। इस पर वे कहते हैं, "मुझे हिचक होती है। वो मेरे बड़े भाई नहीं हैं कि मैं उन्हें कॉल करके स्क्रिप्ट मांग लूं। मैं सिर्फ उन्हें बर्थडे पर विश कर देता हूं, बस।"
सितारे ज़मीन पर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट बच्चों को ट्रेन करते हैं। फिल्म एक स्पोर्ट्स-कॉमेडी है, जिसमें जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में हैं और इसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।