देवा का पहला गाना रिलीज, शाहिद कपूर के ठुमके ने लूटी महफिल, पूजा हेगड़े पड़ीं फीकीं
Deva Upcoming Movie साल 2025 की मोस्ट-अवेटेड फिल्मों में से एक ‘देवा’ का पहला गाना आउट हो चुका है। फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर गाने को रिलीज कर दिया

साल 2025 की मोस्ट-अवेटेड फिल्मों में से एक ‘देवा’ का पहला गाना आउट हो चुका है। फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर गाने को रिलीज कर दिया, जिसमें शाहिद और पूजा जमकर धमाल मचाते नजर आए। इस गाने को मीका सिंह ने आवाज दी है, जो सोशल मीडिया पर अब अपना कमाल दिखा रही है। मीका सिंह का यह गाना एनर्जी से भरपूर है। ‘देवा’ सिनेमाघरों में कब देखने को मिलेगी, आइए जानते हैं।
आगामी फिल्म ‘देवा’ के गाने को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल अकाउंट पर साझा करते हुए जी म्यूजिक कंपनी ने कैप्शन में लिखा, “आग लगेगी, भसड़ मचेगा। आला रे आला देवा आला, गाना रिलीज हो चुका है। देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।”