‘सैयारा’ नहीं, पहले अजय देवगन की सुपरहीरो फिल्म से डेब्यू करने वाले थे अनन्या पांडे के भाई अहान! इस वजह से बंद हुई बड़ी फिल्म
अहान पांडे पहले अजय देवगन की सुपरहीरो फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे। जानिए क्यों बंद हो गया ये भव्य प्रोजेक्ट और कैसा रहा उनका असली डेब्यू।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली/जनमत न्यूज़:-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशराज फिल्म्स के बैनर तले एक मल्टी-पार्ट सुपरहीरो सागा प्लान की गई थी, जिसमें अहान पांडे को मुख्य भूमिका और अजय देवगन को विलेन के रूप में कास्ट किया गया था। फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी प्रमुख किरदार में थीं।
2020 में एक सूत्र ने जानकारी दी थी: “अहान और अजय एक सुपरहीरो फ्रैंचाइज़ी में साथ नजर आने वाले थे। हर पार्ट में एक नया विलेन होता और अजय पहले पार्ट के खलनायक होते। यह एक विजुअली ग्रैंड अनुभव बनने वाली थी।”
इस बड़े प्रोजेक्ट पर काफी समय तक काम चला, लेकिन आंतरिक कारणों, COVID की अनिश्चितता, और स्क्रिप्ट लेवल पर बदलावों के चलते फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। यशराज ने बाद में इस सुपरहीरो यूनिवर्स को फिलहाल रोकने का फैसला लिया और अहान का ड्रीम डेब्यू भी रुक गया।
फिल्मी पर्दे पर आने से पहले अहान पांडे ने यशराज की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द रेलवेमैन’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इसके बाद उन्हें ‘सैयारा’ में पहला बड़ा ब्रेक मिला, जिसे अब दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है।