IND vs ENG टेस्ट: लीड्स में बारिश का साया, गेंदबाज़ों को मिलेगा फायदा
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है।
Sports News:शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज की शुरुआत आज, शुक्रवार 20 जून को लीड्स में पहले मुकाबले से होने जा रही है। हालांकि, मुकाबले में बारिश की आशंका ने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पहले टेस्ट के दौरान ज्यादातर समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त स्विंग और मूवमेंट का फायदा मिल सकता है।
विशेष रूप से दूसरे और तीसरे दिन बारिश की संभावना ज्यादा है, वहीं चौथे दिन भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि पहले और पांचवें दिन के मौसम को लेकर अपेक्षाकृत राहत की खबर है, फिर भी नमी और बादलों की मौजूदगी से खेल की परिस्थितियां कठिन हो सकती हैं, खासकर अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप के लिए।
AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार, लीड्स में पूरे टेस्ट के दौरान मौसम लगातार बदलता रहेगा। यदि परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहीं तो भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला कर सकती है। ऐसे में स्पिन विभाग में सिर्फ एक स्पिनर को ही जगह मिलेगी, जिसमें रवींद्र जडेजा को प्राथमिकता दी जा सकती है।
जडेजा इस सीरीज में भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं। वे न केवल गेंद से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं बल्कि बल्ले से उपयोगी पारी भी खेल सकते हैं और फील्डिंग में शानदार योगदान देने की क्षमता रखते हैं।
इस तरह की मौसमीय परिस्थितियों में तेज गेंदबाजों की भूमिका निर्णायक हो सकती है और भारत को अपनी रणनीति उसी के अनुसार बनानी होगी।

Janmat News 
