इंग्लैंड ने शुभमन गिल की कप्तानी पर लगाया ऐतिहासिक दाग! 1990 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने एक ही टेस्ट सीरीज में दो बार 150+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर डाली। 1990 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ तुलना भी चौंकाने वाली।

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान डेब्यू किया, लेकिन उनकी कप्तानी में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जो पिछले 35 वर्षों में कभी नहीं हुआ। इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी—जैक क्रॉली और बेन डकेट—ने एक ही सीरीज में दो बार भारत के खिलाफ 150+ रन की ओपनिंग साझेदारी कर डाली।
आंकड़ों के अनुसार, 1990 के बाद पहली बार किसी विदेशी टीम ने भारत के खिलाफ एक ही टेस्ट सीरीज में दो बार इतनी बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की है।
इतिहास में पहली बार — शुभमन की कप्तानी में:
-
मैनचेस्टर टेस्ट: 150+ की ओपनिंग साझेदारी
-
लीड्स टेस्ट (4th पारी): फिर से 150+ की ओपनिंग पार्टनरशिप
1990 से अब तक की तुलना:
-
1990-2024: भारत के खिलाफ एक भी ओवरसीज टेस्ट में नहीं बनी 150+ रन की ओपनिंग साझेदारी
-
सिर्फ 2025: दो बार हो चुका है ऐसा — और वो भी एक ही सीरीज में!
विराट और रोहित से तुलना में गिल का रिकॉर्ड कमजोर:
कप्तान | टेस्ट मैच | 150+ ओपनिंग साझेदारी |
---|---|---|
शुभमन गिल | 4 मैच | 2 बार |
विराट कोहली | 68 मैच | 2 बार |
रोहित शर्मा | 24 मैच | 0 बार |
शुभमन गिल के कप्तानी करियर की शुरुआत भले ही जोश के साथ हुई हो, लेकिन यह डाटा उनके नेतृत्व में भारत की गेंदबाज़ी और रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े करता है। क्या यह अनुभव की कमी है या रणनीति की चूक — यह समय बताएगा। फिलहाल, इंग्लैंड ने गिल की कप्तानी पर एक ऐतिहासिक 'धब्बा' तो लगा ही दिया है।