वनडे टीम में रोहित-विराट क्यों जरूरी हैं? सुरेश रैना का बड़ा बयान
सुरेश रैना ने कहा कि शुभमन गिल को वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुभव की जरूरत है। चयनकर्ताओं को दोनों दिग्गजों को टीम में रखना चाहिए।

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर हलचल मच गई है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने चयनकर्ताओं से आग्रह किया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे टीम में बनाए रखा जाए।
रैना ने कहा कि "रोहित और विराट का अनुभव बहुत ज़रूरी है। सीनियर्स के लिए जूनियर्स के साथ जुड़े रहना बेहद ज़रूरी है। शुभमन गिल ने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उसे विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों की ज़रूरत है।"
बीते कुछ हफ्तों से खबरें आ रही हैं कि चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया दौरे के वनडे सीरीज के बाद इन दोनों दिग्गजों को टीम में नहीं रखना चाहते। ऐसे में रैना का बयान चर्चा का विषय बन गया है।
रैना ने Telecom Asia Sport से कहा, "उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप जीते हैं। विराट ने पिछला IPL भी जीता था। करियर में उनकी चतुर नेतृत्व क्षमता के लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होना चाहिए।"
हाल ही में जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा ने बड़ा कमाल किया है। उन्होंने एक पायदान ऊपर बढ़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, शुभमन गिल 784 अंकों के साथ पहले स्थान पर जमे हुए हैं। रोहित और गिल के बीच 28 अंकों का अंतर है।
वेस्टइंडीज सीरीज में बाबर आजम फ्लॉप रहे, जिससे वह तीसरे स्थान पर खिसक गए। वहीं, विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं।
रोहित-विराट के वनडे रिकॉर्ड्स
-
रोहित शर्मा: 273 मैच, 32 शतक, 11,168 रन
-
विराट कोहली: 302 मैच, 51 शतक, 14,181 रन
दोनों दिग्गज वनडे क्रिकेट के इतिहास में आधुनिक दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।