पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद भड़के हेड कोच माइक हेसन, बोले - “ढाका की पिच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के योग्य नहीं”
पाकिस्तान को बांग्लादेश से पहले T20 में हार मिली। कोच माइक हेसन ने ढाका की पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मानकों के खिलाफ बताया।

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद टीम के हेड कोच माइक हेसन का गुस्सा ढाका की पिच पर फूट पड़ा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह पिच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मानकों पर खरी नहीं उतरती।
बांग्लादेश ने सोमवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को मात्र 110 रनों पर रोकने के बाद 15.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान के लिए फखर जमान (34 गेंदों पर 44 रन) ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जो टिक पाए, बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइक हेसन ने पिच को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा: “मुझे नहीं लगता कि यह विकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उपयुक्त था। टीमें एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही हैं, ऐसे में इस तरह की पिचें कोई मदद नहीं करतीं। हमारे बल्लेबाजों के खराब शॉट्स के लिए यह बहाना नहीं हो सकता, लेकिन ऐसी सतहें क्रिकेट की गुणवत्ता को प्रभावित करती हैं।”
हेसन ने बांग्लादेश बोर्ड को भी चेताया कि ऐसी घरेलू पिचों से उनकी टीम को विदेशी धरती पर खेलने में कोई फायदा नहीं होगा।“क्रिकेटरों के विकास के लिए बेहतर विकेटों की जरूरत होती है। BPL के दौरान कुछ अच्छे विकेट देखने को मिले थे, लेकिन इस स्तर पर ऐसे विकेट उपयुक्त नहीं हैं। जब आप नहीं जानते कि 100 रन का स्कोर काफी होगा या 150 का, तो रणनीति बनाना मुश्किल हो जाता है।”
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच 22 जुलाई को एक बार फिर ढाका में ही खेला जाएगा। देखना होगा कि पिच को लेकर उठे विवाद के बाद इस मैच में कोई बदलाव देखने को मिलता है या नहीं।