दलित किशोरी की बारात पर विवाद, पुलिसकर्मी घायल, भारी फोर्स तैनात

अवागढ़जहां ढकपुरा गांव में एक दलित बालिका की बारात को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले ने तब तूल पकड़ा जब बारात के पारंपरिक मार्ग से गुजरने पर विवाद खड़ा हो गया।

दलित किशोरी की बारात पर विवाद, पुलिसकर्मी घायल, भारी फोर्स तैनात
Reported By:Nandu Kashyapi,Published By: Satish Kashyap

एटा/जनमत:अवागढ़जहां ढकपुरा गांव में एक दलित बालिका की बारात को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले ने तब तूल पकड़ा जब बारात के पारंपरिक मार्ग से गुजरने पर विवाद खड़ा हो गया।ग्रामीणों के अनुसार, जाटव समाज की बेटी की शादी की बारात जैसे ही गांव के मुख्य मार्ग से होकर गुजर रही थी, ठाकुर समाज से जुड़े कुछ लोगों ने बारात को रोकने का प्रयास किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी कहासुनी हुई और माहौल में तनाव फैल गया।

घटना की सूचना मिलते ही अवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को भांपते हुए प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी। एसएसपी एटा के अनुसार, बारात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।प्रशासन ने दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया। एहतियातन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी संभावित झड़प को टाला जा सके।

पुलिस की मौजूदगी में देर रात बारात चढ़ाई गई और लड़की की विदाई भी शांतिपूर्ण तरीके से करवाई गई। हालांकि, वधु पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है, जिसकी जांच की बात प्रशासन ने कही है।
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि फिलहाल गांव में पूरी तरह शांति है, स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह की हिंसा की सूचना नहीं है। प्रशासन ने क्षेत्रीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है ।