घर में ही बना लिया महाकुंभ, 101 दीपों से सजाया गया घर
आवास विकास कालोनी में रहने वाले भाई-बहन श्रेष्ठ मिश्रा और सिद्धि मिश्रा ने स्कूली परीक्षाओं और क्लासेस की व्यस्तता के चलते महाकुंभ में शामिल होने का सपना पूरा न कर पा रहे, लेकिन छुट्टी वाले दिन जायेगे। लेकिन तब तक अपने घर में एक अद्भुत महाकुंभ का आयोजन किया।

हरदोई/जनमत। आवास विकास कालोनी में रहने वाले भाई-बहन श्रेष्ठ मिश्रा और सिद्धि मिश्रा ने स्कूली परीक्षाओं और क्लासेस की व्यस्तता के चलते महाकुंभ में शामिल होने का सपना पूरा न कर पा रहे, लेकिन छुट्टी वाले दिन जायेगे। लेकिन तब तक अपने घर में एक अद्भुत महाकुंभ का आयोजन किया। दोनों बच्चों ने मुख्यमंत्री के सानिध्य में चल रहे महाकुंभ के आयोजनों के बारे में सुना था और इससे प्रेरित होकर अपने घर में ही एक धार्मिक उत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया।
बतादें कि श्रेष्ठ और सिद्धि ने घर में 101 दीप जलाकर अपने घर को महाकुंभ के जैसा सजाया। दीपों की रौशनी से घर भर गया, और उन्होंने इस आयोजन को एक त्यौहार की तरह मनाया। बच्चों ने बताया कि वे चाहते थे कि इस अवसर पर उनका भी योगदान रहे और वे भी अपनी धार्मिक आस्था को घर में ही सम्मानित कर सकें।
सिद्धि मिश्रा ने कहा, "हमारे लिए यह एक खास दिन था।हमने महाकुंभ के आयोजन की तैयारी की और दीपों से अपने घर को सजाया।
हम चाहते थे कि इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनें, भले ही हम महाकुंभ में नहीं जा सके। मुख्यमंत्री द्वारा किए गए अच्छे इंतज़ामों की जानकारी हमें मिली थी, और हमने अपने घर में भी उसी तरह की धार्मिक भावना को महसूस किया। दीपों से सजावट के साथ यह दिन हम दोनों के लिए यादगार बन गया। "इस तरह, भाई-बहन ने अपनी परीक्षाओं के बीच में भी धार्मिक आस्था और उत्सव को प्राथमिकता दी और महाकुंभ का एक छोटा सा संस्करण अपने घर में आयोजित किया।
REPORTED BY - SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR