हरदोई में थाना प्रभारी पर उत्पीड़न का आरोप, युवक ने गांव से पलायन का वीडियो वायरल किया, पुलिस ने शुरू की जांच
सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है। पुलिस न्यायोचित कार्रवाई करेगी और किसी के दबाव में आकर कोई अनुचित कार्यवाही नहीं की जाएगी।

हरदोई/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में थाना सांडी के प्रभारी निरीक्षक पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए एक युवक ने गांव से पलायन करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
सांडी थाना क्षेत्र के गांधी मजरा खुटेहना निवासी विमलेश ने वीडियो में आरोप लगाया कि उसे थाना प्रभारी द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, जिस कारण वह अपने परिवार सहित गांव छोड़ने को मजबूर है। युवक ने गांव से पलायन करने का पोस्टर भी लगाया और अपनी व्यथा सार्वजनिक की।
मामला तब शुरू हुआ जब विमलेश का नाबालिग बेटा कुछ दिन पहले नदी में नहाते समय डूब गया था। गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण डूबना ही बताया गया। इसके बावजूद पीड़ित ने चार अन्य बच्चों पर बेटे को डुबोकर मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह सब पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश है। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है। पुलिस न्यायोचित कार्रवाई करेगी और किसी के दबाव में आकर कोई अनुचित कार्यवाही नहीं की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने युवक के आरोप और घटनाक्रम की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।