पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए शाहाबाद के मुस्लिम युवकों का जत्था रवाना
पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं और कई इलाकों में अब भी राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई है। इस मुश्किल घड़ी में देशभर से लोग पंजाब के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं।
हरदोई/जनमत न्यूज। पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं और कई इलाकों में अब भी राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई है। इस मुश्किल घड़ी में देशभर से लोग पंजाब के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को हरदोई जिले के शाहाबाद से मुस्लिम युवकों का एक जत्था पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रवाना हुआ।
इस मौके पर मक्का मस्जिद शाहाबाद के इमाम मौलाना फरहान इशहाती ने कहा, “इस्लाम हमें यही पैगाम देता है कि जब भी किसी पर मुसीबत आए तो उसके साथ खड़े हों और अपने देशवासियों की मदद करें। हम शाहाबाद के लोग पंजाब के भाइयों के साथ खड़े हैं और वहां जैसी जरूरत होगी, वैसी ही इमदाद करेंगे।”
इस जत्थे में तारिक अली, बकार अहमद, इब्ने अली, इकराम हुसैन समेत कई युवक शामिल हुए। सभी का कहना है कि यह सिर्फ इंसानियत की सेवा है और उनका मकसद बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाना है।
गौरतलब है कि पंजाब में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। नदियां उफान पर हैं और कई जिलों में पानी भर जाने से हालात बिगड़ गए हैं। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। वहीं, प्रधानमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं और प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं।

Janmat News 
