बहराइच में तेंदुए के हमले से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
युवक सुबह शौच के लिए गांव से बाहर गया था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धर्मापुर रेंज के त्रिमुहानी में सुबह तेंदुए के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत और मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, युवक सुबह शौच के लिए गांव से बाहर गया था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी वन विभाग को दी। थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
फिलहाल वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाके में तेंदुए की लोकेशन ट्रैक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Janmat News 
