हरदोई में दलित महिला की निर्मम हत्या, खेत में मिला सिर और चेहरा कुचला हुआ शव

जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दलित महिला का शव खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई।

हरदोई में दलित महिला की निर्मम हत्या, खेत में मिला सिर और चेहरा कुचला हुआ शव
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दलित महिला का शव खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान एकसइया गांव निवासी रानी उर्फ गंगा के रूप में हुई है। महिला के सिर और चेहरे को बेरहमी से कुचला गया था, जिससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रानी रविवार सुबह अपने भतीजे से मिलने संडीला स्थित सिंह अस्पताल गई थीं। वापसी के दौरान बघौली तक उनका पति रामऔतार से फोन पर संपर्क हुआ, लेकिन इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह गौरा रोड से करीब 120 मीटर अंदर खेत के रास्ते पर महिला का शव पड़ा मिला।

घटनास्थल से मृतका की चप्पलें बरामद हुईं, जबकि उनका मोबाइल फोन, पर्स और आधार कार्ड गायब थे। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लग गई।

एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया गया है।