प्रेम संबंध के शक में पत्नी की हत्या: गला रेतने के बाद पति ने खुद थाने जाकर किया सरेंडर
पति अंगद शर्मा ने प्रेम संबंध के शक में अपनी पत्नी नेहा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह करीब एक घंटे तक लाश के पास बैठा रहा और फिर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

गोरखपुर/जनमत न्यूज। जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के बाहिलपार गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पति अंगद शर्मा ने प्रेम संबंध के शक में अपनी पत्नी नेहा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह करीब एक घंटे तक लाश के पास बैठा रहा और फिर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। थाने पहुंचते ही आरोपी ने थानाध्यक्ष से कहा, “मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है, लाश घर पर पड़ी है।” यह सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची तो देखा कि नेहा की लाश बेड पर खून से लथपथ पड़ी थी। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बतादें कि आरोपी अंगद शर्मा मूलतः गोरखपुर का रहने वाला है और कर्नाटक में बढ़ई का काम करता था। दो साल पहले उसने नेहा से लव मैरिज की थी। दोनों अलग-अलग जातियों से थे, इसलिए परिवार वालों के विरोध के बीच मंदिर में शादी की गई थी। शादी के बाद दोनों कुछ समय कर्नाटक में रहे, फिर गांव लौट आए। इसके बाद नेहा अपनी बहन के घर गीडा थाना क्षेत्र में रहने लगी और एक वाहन एजेंसी में काम करने लगी।
करीब दो महीने पहले अंगद गांव लौटा और उसने नेहा को किसी से फोन पर बात करते हुए देखा। शक होने पर पूछताछ की तो नेहा ने कहा कि वो ऑफिस के प्रोजेक्ट पर बात कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच रोज झगड़े होने लगे। 3 जून की रात झगड़े के बाद सो गए, लेकिन अगले दिन सुबह उठकर अंगद ने पहले सिर पर वार किया और फिर गला रेत दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।