रायबरेली में बीच सड़क पर दो गुटों में जमकर मारपीट, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
सड़क पर पहले कहासुनी हुई जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों के करीब दो दर्जन युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से टूट पड़े। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीर भयभीत होकर इधर-उधर भागते नजर आए।

रायबरेली/जनमत न्यूज। शहर कोतवाली क्षेत्र में देर शाम खुलेआम गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां दो गुटों के बीच बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। यह घटना SJS स्कूल के पास की बताई जा रही है, जिसने इलाके में दहशत फैला दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर पहले कहासुनी हुई जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों के करीब दो दर्जन युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से टूट पड़े। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीर भयभीत होकर इधर-उधर भागते नजर आए।
घटना का वीडियो पास से गुजर रहे एक कार सवार व्यक्ति ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवकों को एक-दूसरे पर हमला करते साफ देखा जा सकता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इन दोनों गुटों के बीच पहले से आपसी विवाद चल रहा था। बावजूद इसके, पुलिस की अनुपस्थिति ने सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि घटना के दौरान कहीं भी पुलिस का हस्तक्षेप नहीं था।
वीडियो वायरल होने के बाद शहर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर संबंधित युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं शहर की शांति व्यवस्था के लिए चुनौती बन रही हैं।