पुरानी रंजिश ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हुई जमकर मारपीट
रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के सरदारगंज मजरे बैरुवा गांव में 15 अगस्त की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के सरदारगंज मजरे बैरुवा गांव में 15 अगस्त की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से लाठी-डंडों और लोहे की रॉड का जमकर प्रयोग हुआ। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि निखिल घर लौट रहा था तभी गांव के ही रामकिशोर, विजय, रोहित, राज आदि ने उसे रोककर गाली-गलौज की और विरोध करने पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। निखिल के चाचा जब बचाव के लिए पहुंचे तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया। इतना ही नहीं, हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
वहीं, दूसरे पक्ष के विजय कुमार का कहना है कि वह सुबह टहलने निकले थे, तभी निखिल, राकेश और उनके परिजनों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की और हमला कर दिया। इस दौरान विजय समेत उनके पक्ष के अन्य लोग भी घायल हो गए।
दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरेनी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मुकदमा कायम कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुई इस घटना ने गांव के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।