हरदोई में रामगंगा नदी के टापू पर दिखा विशाल मगरमच्छ, नाव पर सवार किसानों में मचा हड़कंप
जनपद के हरपालपुर थाना क्षेत्र के कटियारी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब रामगंगा नदी के टापू पर एक विशाल मगरमच्छ को बैठे हुए देखा गया।

हरदोई/जनमत न्यूज। जनपद के हरपालपुर थाना क्षेत्र के कटियारी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब रामगंगा नदी के टापू पर एक विशाल मगरमच्छ को बैठे हुए देखा गया। यह दृश्य बड़ागांव और अर्जुनपुर के बीच का है, जहां रोजाना की तरह कुछ किसान नाव से नदी पार कर खेतों की ओर जा रहे थे।
जैसे ही किसानों की नजर टापू पर बैठे एक बड़े मगरमच्छ पर पड़ी, नाव पर सवार सभी लोग घबरा गए। जान के खतरे को भांपते हुए उन्होंने तुरंत नाव मोड़ दी और किनारे लौटकर गांववालों को इस बारे में सूचना दी।
देखते ही देखते पूरे गांव में मगरमच्छ को लेकर चर्चा फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे जमा हो गए और दूरबीन व मोबाइल कैमरे से मगरमच्छ को देखने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने मगरमच्छ की तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं, जिसके बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को भी मामले की जानकारी दी है, ताकि मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था की जा सके और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।