भूसे के ढेर में दबकर 45 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
भैंस के लिए चारा निकालते समय भूसे का भारी ढेर 45 वर्षीय महिला पर अचानक गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। करीब दो घंटे तक महिला भूसे के नीचे दबी रहीं और किसी को इस दुर्घटना का अंदेशा तक नहीं हुआ।
एटा/जनमत न्यूज। जैथरा नगर के मोहल्ला सूर्य नगर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। भैंस के लिए चारा निकालते समय भूसे का भारी ढेर 45 वर्षीय महिला पर अचानक गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। करीब दो घंटे तक महिला भूसे के नीचे दबी रहीं और किसी को इस दुर्घटना का अंदेशा तक नहीं हुआ।
मृतका की पहचान मीना पत्नी ओम सागर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सुबह लगभग 8 बजे मीना रोज की तरह भैंस को चारा खिलाने के लिए भूसा भर रही थीं। तभी ऊपर रखा हुआ भारी भूसा अचानक धंसकर उनके ऊपर गिर गया। खेत-खलिहान जैसे घरेलू कार्यों में यह स्थिति सामान्य लगती है, लेकिन इस बार यह जानलेवा साबित हुई।
जब मीना लंबे समय तक घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान उनकी बेटी अंजलि को भूसे का ढेर बिखरा हुआ दिखाई दिया। शक होने पर उसने भूसा हटाना शुरू किया तो उसकी मां भूसे में दबी हुई मिलीं। बेटी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और स्थानीय लोग मिलकर मीना को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व चेयरमैन विजेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और हालात देखकर तुरंत थाना प्रभारी रितेश ठाकुर को सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
परिवार के लोगों ने बताया कि मीना के पति ओम सागर दूसरे प्रांत में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। घटना के बाद पूरे परिवार में शोक और मातम का माहौल है। मृतका के जेठ रमेश चंद्र ने बताया कि यह पूरी तरह से एक अचानक हुई दुर्घटना है, जिसमें मीना की जान चली गई।
थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
