बहराइच में नाव पलटने से मचा हाहाकार, 8 लोगों की तलाश अब भी जारी
NDRF, SDRF, PAC और SSB की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंचकर लगातार 19 घंटे से रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं। नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है।
बहराइच/जनमत न्यूज़। जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के भरथापुर गांव के पास गेरुआ नदी में शुक्रवार को ग्रामीणों से भरी नाव पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। नाव में सवार कुल 22 लोग नदी में डूब गए, जिनमें से 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि 8 लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
सूचना मिलते ही NDRF, SDRF, PAC और SSB की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंचकर लगातार 19 घंटे से रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं। नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर, आईजी, डीएम सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन ने आसपास के गांवों के लोगों से नदी पार करने के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है।

Janmat News 
