सविता पैथोलॉजी में अत्याधुनिक सी टी स्कैन सेंटर का उतरौला विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जनपद बलरामपुर के उतरौला में स्थित सविता पैथोलॉजी के नवनिर्मित भवन में अत्याधुनिक सी टी स्कैन सेंटर का उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
बलरामपुर/जनमत। जनपद बलरामपुर के उतरौला में स्थित सविता पैथोलॉजी के नवनिर्मित भवन में अत्याधुनिक सी टी स्कैन सेंटर का उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। सविता पैथोलॉजी एवं सी टी स्कैन सेंटर के डायरेक्टर व पूर्व प्रवक्ता गिरिजा किशोर श्रीवास्तव, शिवेंद्र श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, डॉक्टर तौकीर अहमद ,डॉक्टर आबाद अंसारी, अभिजीत, अभिनव के द्वारा आऐ हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण अंगवस्त्र व बूके देकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि सविता पैथोलॉजी में नई सिटी स्कैन सेंटर की शुरुआत होने से उतरौला और आसपास के क्षेत्र के मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी वह अपने जगह के नजदीक ही सिटी स्कैन करा सकेंगे। यह क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी राहत भरी बात है।
सविता पैथोलॉजी एंड सीटी स्कैन सेंटर के डायरेक्टर गिरिजा किशोर श्रीवास्तव में बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण सेवाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया गया है इसका उदाहरण सेंटर में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन है, और जल्द ही यहां और सुविधाओं को लाया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा की हर मरीज को बेहतर जांच की सुविधा मुहैया कराया जा सके। सी टी स्कैन की सुविधा शुरू होने से हर तरीके के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।

Janmat News 
