सभल में डीएसएम शुगर मिल पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, 24 घंटे से जारी कार्रवाई
दर्जनों वाहनों से पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारी बुधवार शाम लगभग 7 बजे मिल परिसर में दाखिल हुए। भारी संख्या में अधिकारियों के पहुंचते ही मिल में हड़कंप मच गया। आईटी अधिकारियों ने मिल का मुख्य द्वार बंद करवा दिया और किसी को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
सभल/जनमत न्यूज़। जिले की डीएसएम शुगर मिल असमोली यूनिट और रजपुरा यूनिट पर आयकर विभाग (आईटी) की टीमों द्वारा बीते बुधवार शाम से लगातार छापेमारी की जा रही है। कार्रवाई के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जांच अब तक जारी है।
सूत्रों के अनुसार, दर्जनों वाहनों से पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारी बुधवार शाम लगभग 7 बजे मिल परिसर में दाखिल हुए। भारी संख्या में अधिकारियों के पहुंचते ही मिल में हड़कंप मच गया। आईटी अधिकारियों ने मिल का मुख्य द्वार बंद करवा दिया और किसी को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं, बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
जानकारी के मुताबिक, मिल के कर्मचारियों को अंदर ही रोक लिया गया है और उनसे आवश्यक पूछताछ की जा रही है। आईटी विभाग के अधिकारियों की टीम मिल से संबंधित दस्तावेजों और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हाजी इमरान ब्रदर्स के प्रतिष्ठानों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई हुई थी। अब दूसरी बार जिले की शुगर मिलों को आईटी अधिकारियों ने अपने रडार पर लिया है, जिससे उद्योग जगत में हलचल मच गई है।

Janmat News 
