घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-2 पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, कई घायल
हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप के पलटते ही पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां समय रहते ब्रेक नहीं लगा सकीं और एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए।
फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट —
फतेहपुर/जनमत न्यूज। जनपद फतेहपुर में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मलवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर सौंरा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन के पलटने के बाद एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह के समय हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप के पलटते ही पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां समय रहते ब्रेक नहीं लगा सकीं और एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और तेज रफ्तार सामने आ रही है। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारु कराया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन से मांग की है कि कोहरे के मौसम में हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Janmat News 
