प्रदर्शनी में 120 फीट का हवाई जहाज बना आकर्षण का केंद्र
प्रतापगढ़ शहर के रामलीला मैदान में आयोजित मेला प्रदर्शनी इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। खास तौर पर यहां लगाया गया 120 फीट लंबा हवाई जहाज लोगों को अपनी ओर खींच रहा है।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। प्रतापगढ़ शहर के रामलीला मैदान में आयोजित मेला प्रदर्शनी इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। खास तौर पर यहां लगाया गया 120 फीट लंबा हवाई जहाज लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। प्रदर्शनी में प्रवेश करने से पहले ही लोग इस विशाल हवाई जहाज के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त दिखते हैं।
30 रुपये के टोकन से प्रदर्शनी में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले हवाई जहाज के अंदर से होते हुए आगंतुक अंदर पहुंचते हैं। प्रवेश द्वार के सामने न्यूयॉर्क सिटी और मनाली की थीम पर बने आकर्षक सेटअप भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।
मेला प्रदर्शनी में शुद्ध फास्ट फूड, बड़े झूले, बच्चों के झूले, नाव राइड, खिलौने, महिलाओं के लिए कॉस्मेटिक, और घरेलू जरूरत का सामान उपलब्ध है। यहां हर उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन और खरीदारी के भरपूर विकल्प मौजूद हैं।
मेला प्रतिदिन शाम 4 बजे से शुरू होता है और देर रात तक चलता है। आयोजकों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। शाम ढलते ही रामलीला मैदान में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है और माहौल रौनक से भर जाता है।