ईद मीलादुन्नबी पर जिलेभर में जश्न, रायबरेली में निकला विशाल जुलूसे मोहम्मदी
शहर में पारंपरिक जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम और शानो-शौकत से निकाला गया। जुलूस की सरपरस्ती मौलाना कारी पीर अब्दुल वदूद ने की।

रायबरेली/जनमत न्यूज। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मीलादुन्नबी पर शुक्रवार को जिलेभर में जश्न का माहौल देखने को मिला। शहर से लेकर गांव तक लोगों ने खुशी और अकीदत के साथ यह त्योहार मनाया।
शहर में पारंपरिक जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम और शानो-शौकत से निकाला गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह मरकजी जुलूस एदारा-ए-शरैया खिन्नी तल्ला से शुरू होकर खोया मंडी, कैपरगंज, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, डबल फाटक और जहानाबाद होते हुए पुनः खिन्नी तल्ला चौराहे पर सलातो सलाम और दुआ के साथ संपन्न हुआ।
इस जुलूस में बच्चों, महिलाओं, उलमा-ए-किराम, विभिन्न अंजुमनों और मदरसों ने बढ़-चढ़कर शिरकत की। रास्तेभर जगह-जगह लंगर और सबील के स्टॉल लगाए गए। अंजुमनों द्वारा सजाई गई मक्का-मदीना की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं और पूरे शहर का माहौल रोशनी व जश्न के रंगों में सराबोर रहा।
जुलूस की सरपरस्ती मौलाना कारी पीर अब्दुल वदूद ने की। वहीं प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिससे जुलूस शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।