विद्यालय मर्जर के विरुद्ध शिक्षकों ने जन प्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विद्यालय मर्जर और पेयरिंग के विरोध में जिलेभर में शिक्षकों ने व्यापक रूप से आंदोलन किया।

सोनभद्र/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विद्यालय मर्जर और पेयरिंग के विरोध में जिलेभर में शिक्षकों ने व्यापक रूप से आंदोलन किया। इसी क्रम में जनपद सोनभद्र में संघ के जिला संयोजक एवं महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र जन प्रतिनिधियों को सौंपा।
यह मांगपत्र सांसद छोटेलाल खरवार, सदर विधायक भूपेश चौबे, राज्य मंत्री एवं ओबरा विधायक संजीव गौड़ और भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता को सौंपा गया। संगठन ने साफ कहा कि विद्यालय बंद करने की नीति बच्चों के भविष्य को संकट में डाल देगी। इससे विशेषकर बच्चियों को दूरस्थ विद्यालय जाने में कठिनाई होगी और शिक्षा से उनका जुड़ाव टूटेगा।
संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी को भी शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। इसमें शिक्षकों का एरियर भुगतान शीघ्र कराने और समायोजित शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय में वापस भेजने की मांग प्रमुख रही। वित्त एवं लेखाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि एरियर भुगतान की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और जल्द ही भुगतान किया जाएगा।
इस मौके पर जिला संयोजक रणजीत कुमार सिंह, संरक्षक अजय कुमार कुशवाहा, पवन कुमार सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, जिला संयोजिका संध्या साइन, अनीता चौधरी, राधे श्याम महामंत्री, श्याम बिहारी मधुर, मनोज कुमार, विनोद कुमार, विश्व प्रसाद, मंगल चरण मौर्य, महेश कुमार भारती, दिनेश केशरी, पी बी यादव सहित जिले के सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।