SIR पर सपा नेता राजपाल कश्यप का तीखा बयान — “न वोट घटने देंगे, न कटने देंगे, BJP 2047 तक देश को गुलाम बनाना चाहती है”
सपा नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “1947 में देश आजाद हुआ था, लेकिन बीजेपी चाहती है कि 2047 तक देश फिर से गुलाम बना दिया जाए।”
हरदोई/जनमत न्यूज़। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने उत्तर प्रदेश में SIR (सामाजिक पहचान रजिस्टर) को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरदोई पहुंचे कश्यप ने कहा कि सपा किसी भी कीमत पर अपने समर्थकों के वोट कटने नहीं देगी। इसके लिए हर बूथ पर PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) प्रहरी तैनात किए जाएंगे जो यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी का वोट न घटे और न कटे।
राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा लोकतंत्र की रक्षा की है। उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने SIR के विरोध में बैरिकेडिंग लांघकर अपनी प्रतिबद्धता साबित की, जिससे यह स्पष्ट है कि पार्टी इस मुद्दे पर किसी भी स्तर पर पीछे हटने वाली नहीं है।
सपा नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “1947 में देश आजाद हुआ था, लेकिन बीजेपी चाहती है कि 2047 तक देश फिर से गुलाम बना दिया जाए।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का असली मकसद है वोट कटवाना, योजनाओं से वंचित करना और राशन तक रोक देना, ताकि कमजोर वर्गों को दबाया जा सके।
राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी इन मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी। उन्होंने बताया कि सपा का PDA मॉडल हर बूथ पर लागू किया जाएगा, ताकि जनता के अधिकारों और मताधिकार की रक्षा की जा सके।
राजपाल कश्यप का यह बयान प्रदेश में SIR को लेकर बढ़ रहे राजनीतिक तापमान को और बढ़ा सकता है। सपा के इस आक्रामक रुख से साफ है कि पार्टी इसे आगामी चुनावों में मुख्य मुद्दा बनाने की तैयारी कर चुकी है।

Janmat News 
