संवैधानिक अधिकार रथयात्रा लेकर हरदोई पहुंचे मंत्री संजय निषाद
संवैधानिक अधिकार रथयात्रा लेकर हरदोई पहुंचे यूपी सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को दुखद बताते हुए कहाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जहां जगह मिले, वहीं स्नान कर लें और अफवाहों से बचें।
हरदोई/जनमत। संवैधानिक अधिकार रथयात्रा लेकर हरदोई पहुंचे यूपी सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को दुखद बताते हुए कहाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जहां जगह मिले, वहीं स्नान कर लें और अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा सरकार पूरी तरह मुस्तैद है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद समाज पार्टी के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार रथयात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में हरदोई पहुंची। इस दौरान मंत्री श्री निषाद ने बताया की संवैधानिक अधिकार यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि मछुआरा समाज के संवैधानिक एससी आरक्षण के मुद्दे को हल करवाते हुए, आरक्षण का लाभ मछुआ समाज को दिलाया जाये। यात्रा प्रदेश के सभी जनपदों की 200 निषाद बाहुल्य विधानसभा होते हुए दिल्ली में समापन करेगी।यात्रा में निषाद पार्टी द्वारा अभी तक मछुआ एससी आरक्षण को लेकर उठाए गए सभी कदमों की जानकारी भी मछुआ समाज के समक्ष रखी जा रही है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान मंत्री डॉ निषाद ने कहा कि 2027 के खेवनहार निषाद है। निषादों ने बीजेपी को पिछले कई चुनाव जितवायें है। तभी बीजेपी प्रदेश व देश में आज सत्ता में है। निषाद समाज अनुसूचित आरक्षण न मिलने से नाराज है।
उन्होंने कहा कि सपा बसपा से बीजेपी में आए कुछ लोग मामा शकुनि की तरह भाजपा के सलाहकार और संदेशवाहक बने हुए है। ऐसे लोगों से बीजेपी सलाह लेना बंद करे वरना बीजेपी की भी नाव डूबना तय है। भाजपा में भी घुसे कुछ विभीषण निषादों को नाराज कर भाजपा की नाव डुबा रहे है।कुम्भ में हुए हादसे को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहाकि दुनिया में शायद ही कहीं इतनी बड़ी भीड होती है। बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि यह घटना दुखद है। हमारी संवेदनाएं हैं। मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जहां जगह मिले, वहीं स्नान कर लें और अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा सरकार पूरी तरह मुस्तैद है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
REPORTED BY - SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
