फतेहपुर: अपनी मागों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने बोला हल्ला, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन भेजा
यूपी के फतेहपुर जनपद में अपनी तमाम मागों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने कलेक्ट्रेट में आज हल्ला बोला।
फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। यूपी के फतेहपुर जनपद में अपनी तमाम मागों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने कलेक्ट्रेट में आज हल्ला बोला। हालाँकि किसानों की समस्या गिनाते-गिनाते किसान नेता मर्यादा भूल गए और अन्य किसान संगठनों को कुकुरमुत्ता बता दिया।
किसान नेताओं ने दूसरे संगठनों पर दलाली, उगाही और अराजकता करने का आरोप लगाया. कहा कि, अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ नहीं सिखा सके। इस दौरान एक कार्यकर्ता डीएम ऑफिस की बाउंड्री फांद कर भीतर घुस गया। किसानों की मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

Janmat News 
