चित्रकूट विधायक भगवान रामलला का दर्शन पूजन किया

चित्रकूट विधायक भगवान रामलला का दर्शन पूजन किया
REPORTED BY - AzAM kHAN PUBLISHED BY - ANKUSH PAL

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या पहुंचे चित्रकूट विधानसभा के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने भगवान रामलला का दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा भक्त माल के पूर्व साकेत वासी महंत श्री राम शरण दास जी महाराज के 50वें साकेतोत्सव में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। और उन्होंने गुरुदेव अनंत श्री विभूषित श्री महंत कौशल किशोर दास जी महाराज और महंत अवधेश दास से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

वही विधायक अविनाश द्विवेदी ने अयोध्या की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अब बहुत बेहतर व्यवस्थाएं हैं और राम मंदिर निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का महत्वपूर्ण योगदान है। और विधायक अविनाश द्विवेदी ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि परिणाम जल्द ही आएंगे और तब पता चलेगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा।

उन्होंने कहा कि वे चुनाव परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक अविनाश द्विवेदी ने कहा कि अयोध्या के महात्माओं का आशीर्वाद था, जिसके कारण 500 वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम लला फिर से सरजू नदी में आकर बस गए।