डलमऊ गंगा घाट पर महाआरती के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ, आस्था का सैलाब उमड़ा

उद्घाटन समारोह में डीएम हर्षिता माथुर और एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने वीआईपी घाट पर गंगा आरती कर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मां गंगा का दुग्धाभिषेक और हवन-पूजन कर जनकल्याण की कामना की।

डलमऊ गंगा घाट पर महाआरती के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ, आस्था का सैलाब उमड़ा
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। गंगा तट डलमऊ मंगलवार को आस्था के अद्भुत रंग में रंग गया। पवित्र गंगा घाट पर महाआरती और हवन-पूजन के साथ प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ से घाटों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। परिवारों के साथ श्रद्धालु भजन-कीर्तन में लीन दिखाई दिए, जबकि बुधवार को पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने की संभावना जताई जा रही है।

उद्घाटन समारोह में डीएम हर्षिता माथुर और एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने वीआईपी घाट पर गंगा आरती कर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मां गंगा का दुग्धाभिषेक और हवन-पूजन कर जनकल्याण की कामना की। मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय व बाहरी कलाकारों ने भक्ति भाव से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

मेले में न सिर्फ रायबरेली, बल्कि सुल्तानपुर, अमेठी और उन्नाव जैसे पड़ोसी जिलों से भी हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। उद्घाटन अवसर पर एएसपी संजय कुमार सिन्हा, एडीएम अमृता सिंह, सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी, एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार मंजरी सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेशदत्त गौड़ और अवधेश सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

आधुनिक युग में भी परंपराएं जीवित हैं। सोमवार रात से ही ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु बैलगाड़ियों पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए डलमऊ की ओर रवाना हुए। बैलों के गले में बंधे घुंघरू और “जय गंगा मइया” के जयघोष से पूरा मार्ग भक्तिमय हो उठा। देर रात तक घाटों पर लाखों श्रद्धालु पहुंच चुके थे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा और एडीएम विशाल यादव ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। करीब 1370 पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है, जिनमें महिला पुलिसकर्मी और सादी वर्दी में विशेष सुरक्षा टीमें भी शामिल हैं।

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर ऊंचाहार के गोकना गंगा घाट पर मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से भव्य महाआरती और दीपदान का आयोजन हुआ। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह, बृजेश सिंह, एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वहीं सरेनी के गेगासो घाट पर भी गंगा आरती और दीपदान के साथ मेले का शुभारंभ हुआ। दोनों घाटों पर लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।