कार्तिक पूर्णिमा पर मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 4 श्रद्धालुओं की मौत

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर गंगा स्नान के लिए आए 4 श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के दिन ट्रेन से कटकर मारे गए। सीएम योगी ने जताई संवेदना, जांच के आदेश।

कार्तिक पूर्णिमा पर मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 4 श्रद्धालुओं की मौत
Published By- A.K. Mishra

मिर्जापुर/ जनमत न्यूज़:-  कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करते समय चार श्रद्धालु तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ये श्रद्धालु चोपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर उतरे थे। जल्दबाजी में वे रेलवे ट्रैक पार कर विपरीत दिशा में जाने लगे। उसी दौरान दूसरी दिशा से तेज रफ्तार कालका मेल गुजर गई और चारों श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शवों के चीथड़े उड़ गए और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि मृतक श्रद्धालु देव दीपावली के अवसर पर गंगा स्नान के लिए निकले थे। उन्होंने प्लेटफॉर्म से फुट ओवरब्रिज की बजाय ट्रैक पार करना ज्यादा आसान समझा, जो घातक साबित हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वरिष्ठ रेलवे व प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और जरूरी राहत कार्य तुरंत सुनिश्चित किए जाएं।

स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बार-बार चेतावनी के बावजूद कई यात्री प्लेटफॉर्म से सीधे ट्रैक पार करने की कोशिश करते हैं। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग और फुट ओवरब्रिज का उपयोग करें।