सावन के तीसरे सोमवार बाबा सेमराध नाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, गूंजा "हर हर महादेव"
भदोही के बाबा सेमराध नाथ मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को लाखों कावड़िए पहुंचे। गंगा जल से किया भगवान शिव का जलाभिषेक। मंदिर परिसर 'हर हर महादेव' के जयघोष से गूंजा।

भदोही /जनमत न्यूज़:- काशी-प्रयाग के मध्य भदोही जिले में स्थित बाबा सेमराध नाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों कावड़िए गंगा जल से शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं। मंदिर परिसर 'हर हर महादेव' के जयघोष से गूंज रहा है।
काशी - प्रयाग के मध्य भदोही जिले में स्थित बाबा सेमराध नाथ धाम में शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। 02 बजे रात मंगला आरती के बाद से लगातार शिवभक्तों का जलाभिषेक के लिए तांता लगा है। लाखों कावड़िए अब तक प्रयागराज संगम के पवित्र जल से अभिषेक और पूजन कर चुके हैं। हर हर बमबम और हरहर महादेव के जयघोष से समूचा इलाका गुंजायमान है। बड़ी तादात में महिला पुरुष एवं बच्चे शिवभक्त बाबा के दर्शन पूजन और आरती कर रहे हैं। भक्त शिवलिंग पर पुष्प, धतूरा और बेलपत्र अर्पित करने के साथ दुग्धाभिषेक भी कर रहे हैं। मंदिर प्रांगण एवं गर्भगृह को दिव्य भव्य तरीके से सजाया और श्रृंगारित किया गया है। भक्त अलौकिक छवि के दर्शन कर निहाल हो रहे हैं। यही नहीं लगातार मंदिर पर कावड़ियों और शिवभक्तों का जत्था डीजे और बाजे गाजे पर थिरकते हुए पहुंच रहा है। मंदिर परिक्षेत्र में सुरक्षा एवं व्यवस्था के बेहतर बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन चावड़ा की मौजूदगी सैकड़ों की संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद है।
गंगा किनारे स्थित शिव के इस मंदिर को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है। यहां बाबा सेमराध नाथ यानी भगवान शंकर का शिवलिंग कुएं में विराजमान है। यह मंदिर प्राचीन धार्मिक और पौराणिक महात्म्य और मान्यता रखता है। काफी समय से यहां कावड़ लेकर शिवभक्त आते हैं, और भगवान के शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं