मुजफ्फरनगर में श्रद्धा, सम्मान और संकल्प के साथ मनाया गया चौधरी चरण सिंह का 123वां जन्मदिन
मुजफ्फरनगर में किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी का 123वां जन्मदिन जनपद में पूरे उत्साह, श्रद्धा और आत्मीयता के साथ मनाया गया।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद में किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी का 123वां जन्मदिन जनपद में पूरे उत्साह, श्रद्धा और आत्मीयता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता साथियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को स्मरण किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन गांव, गरीब, किसान तथा शोषित-वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उन्होंने किसानों को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया तथा देश की कृषि नीति को मजबूत आधार प्रदान किया।
अधिवक्ताओं ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया, गूंजे किसान हित के विचार
इस अवसर पर एडवोकेट चंद्रवीर चौधरी, रालोद प्रोफेशनल मंच के अशोक बालियान, ओमकार सिंह तोमर, प्रभात बालियान, कुमारी अन्नू, इंद्रपाल सिंह, गुलबीर सिंह, जोगेंद्र वर्मा, दिनेश कुमार एवं बिलाल अहमद सहित अनेक अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने चौधरी चरण सिंह के विचारों को आत्मसात कर किसान, गांव और समाज के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

Janmat News 
