बलरामपुर में अवैध रूप से संचालित दो अस्पताल पर चला स्वास्थ्य विभाग का हंटर
जनपद बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर शाम अवैध क्लिनिकों पर बड़ी कार्रवाई की। महमूद नगर बाजार थाना हरैया क्षेत्र में बिना मान्यता और लाइसेंस के चल रहे दो अस्पतालों को विभागीय टीम ने सील कर दिया।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर शाम अवैध क्लिनिकों पर बड़ी कार्रवाई की। महमूद नगर बाजार थाना हरैया क्षेत्र में बिना मान्यता और लाइसेंस के चल रहे दो अस्पतालों को विभागीय टीम ने सील कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, डॉ. हरिशंकर और डॉ. फारूक नामक व्यक्ति लंबे समय से बिना किसी मान्यता के क्लिनिक चला रहे थे। जांच में पाया गया कि हरिशंकर महज डी-फार्मा फर्स्ट ईयर के छात्र हैं और उन्हें चिकित्सकीय प्रैक्टिस का कोई अधिकार नहीं है। वहीं, फारूक के पास तो किसी भी तरह की मेडिकल डिग्री या डिप्लोमा तक नहीं है, इसके बावजूद वह बाकायदा अस्पताल संचालित कर रहे थे।
छापेमारी के दौरान फारूक के क्लिनिक से 6 बेड, लाखों की दवाइयाँ, अस्पताल जैसी व्यवस्था, जहाँ ग्रामीणों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही थी।
सीएमओ कार्यालय के मुताबिक, दोनों क्लिनिक सील कर दिए गए हैं और मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है।