सातनपुर में रहस्यमयी मौत का खुलासा, पत्नी और ससुर ने ही की युवक की हत्या
लालगंज थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में 24 अगस्त को हुई अजीत की रहस्यमयी मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। शुरुआत में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या का राज़ खोल दिया।

रायबरेली/जनमत न्यूज। लालगंज थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में 24 अगस्त को हुई अजीत की रहस्यमयी मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। शुरुआत में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या का राज़ खोल दिया। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि अजीत की मौत गला दबाकर की गई थी।
हत्या की पुष्टि होने पर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान संदेह का दायरा अजीत की पत्नी विमला और ससुर विश्वनाथ पर केंद्रित हुआ। पूछताछ में दोनों के बयान उलझते गए और अंततः सच सामने आ गया। पुलिस ने खुलासा किया कि अजीत की हत्या उसकी पत्नी और ससुर ने मिलकर की थी।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वहीं, अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और शेष अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी गई है।