खैरीघाट में पुलिस और वांछित अभियुक्त के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
थाना खैरीघाट पुलिस को मंगलवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब वांछित अभियुक्त नूर मोहम्मद के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया और उसे पुलिस ने दबोच लिया।

बहराइच/जनमत न्यूज। थाना खैरीघाट पुलिस को मंगलवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब वांछित अभियुक्त नूर मोहम्मद के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया और उसे पुलिस ने दबोच लिया। नूर मोहम्मद थाना क्षेत्र के मुकदमा संख्या 358/2025, धारा 305/331(4) बीएनएस में वांछित चल रहा था।
थानाध्यक्ष खैरीघाट को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त चोरी का सामान बेचने जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी शुरू की। इमामगंज से सोहबतिया की ओर जाने वाले मोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी नूर मोहम्मद के दाहिने पैर में गोली लग गई। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा भी बरामद किया।
घायल आरोपी को पहले सीएचसी शिवपुर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा और क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।