गाड़ी बुकिंग कर लूटपाट करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लखनऊ से सुल्तानपुर जा रही आर्टिगा कार की लूट के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रायबरेली/जनमत। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लखनऊ से सुल्तानपुर जा रही आर्टिगा कार की लूट के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र का था जहां बीती 6 जनवरी को तीन अभियुक्तों ने लखनऊ से सुल्तानपुर जाने के लिए एक अर्टिगा कार बुक कराई। कुछ दूर चलने के बाद उनके तीन और साथी कार में सवार हो गए। गाड़ी जैसे ही जगदीशपुर पहुंची वैसे ही उनमें से एक युवक ने चालक नवाब अहमद की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उसके हाथ पैर बांधकर मुंह पर टेप लगा दिया। उसके बाद एक युवक खुद गाड़ी चलाने लगा और रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में बटोही रेस्टोरेंट के पास ड्राइवर को उतारकर गाड़ी लेकर फरार हो गये।
वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के विवेचना शुरू कर दी। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए हरचंदपुर पुलिस के साथ-साथ एसओजी की टीम लगाई थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बुकिंग कराकर गाड़ी लूटने वाले 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त लखनऊ बाराबंकी बिहार रायबरेली के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो तमंचा व कारतूस बरामद करने के साथ ही लूटी गई गाड़ी को भी बरामद कर आठों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
REPORTED BY - MAHATAB ALAM
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR