SGPGI में आयोजित होगा ISPC का राष्ट्रीय सम्मेलन, Denervation to Regeneration रखी गई है थीम
इंडियन सोसाइटी ऑफ पेन क्लिनिशियन (ISPC) का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन लखनऊ के SGPGI के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग द्वारा लाइब्रेरी कन्वेंशन सेंटर में 15-16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
लखनऊ/जनमत न्यूज़। इंडियन सोसाइटी ऑफ पेन क्लिनिशियन (ISPC) का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग द्वारा लाइब्रेरी कन्वेंशन सेंटर में 15-16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन की थीम ‘तंत्रिकाविहीनता से पुनर्जनन तक’ (Denervation to Regeneration) रखी गई है। खास बात यह है कि यह 11वां राष्ट्रीय सम्मलेन होने के साथ साथ तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन भी है।
इस सम्मलेन का उद्देश्य ज्ञान साझाकरण द्वारा निर्मित एक उच्च-प्रभावी वातावरण को बढ़ावा देना, नवोन्मेषी शिक्षा व गहरी सहकारिता है। सम्मलेन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए ispc.org.in पर जाएं। बाकी डिटेल नीचे दी हुई है।
अधिक जानकारी के लिए आयोजन सचिव डॉ. संदीप खूबा से भी संपर्क कर सकते हैं।
सम्मेलन का नाम: इंडियन सोसाइटी ऑफ पेन क्लिनिशियन (आईएसपीसी) का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन।
आयोजन स्थल: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI), लखनऊ।
आयोजन विभाग: एनेस्थिसियोलॉजी विभाग, SGPGI.

Janmat News 
