उरई में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जिला परिषद क्षेत्र में हटाया गया अवैध कब्जा

उप्र के उरई के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सघन एवं प्रभावी अभियान चलाया गया।

उरई में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जिला परिषद क्षेत्र में हटाया गया अवैध कब्जा
Published By- Diwaker Mishra

उरई से सुनील शर्मा की रिपोर्ट

उरई/जनमत न्यूज़। उप्र के उरई के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सघन एवं प्रभावी अभियान चलाया गया।

यह अभियान नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कलेक्ट्रेट गेट नंबर-1 के सामने से मामू-भांजा मजार तक संचालित किया गया।

अभियान के दौरान सड़क एवं पटरियों पर अस्थायी रूप से किए गए अतिक्रमण, ठेले, गुमटी एवं अन्य अवरोधों को हटाकर मार्ग को पूरी तरह अतिक्रमण-मुक्त कराया गया, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके और आमजन को राहत मिल सके।

नगर मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में पुनः अतिक्रमण की स्थिति पाए जाने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण आमजन को आवागमन में भारी असुविधा होती है तथा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित सर्वोपरि है और नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर एवं सख्ती से जारी रहेगा।

अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।