अवैध निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद गहराया, बंदूक लहराकर धमकाने का आरोप
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला गांव में भूमिधरी जमीन पर अवैध निर्माण के विवाद ने तनाव बढ़ा दिया है।
रायबरेली/जनमत न्यूज। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला गांव में भूमिधरी जमीन पर अवैध निर्माण के विवाद ने तनाव बढ़ा दिया है। गाटा संख्या 1243, रकबा 1.4100 हेक्टेयर पर कथित तौर पर जबरन कब्जे और भवन निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हैं। आवेदक पक्ष ने प्रतिवादी पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़ित सुरेश कुमार त्रिपाठी और देव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 13 नवंबर की शाम लगभग 4 बजे वे अपनी भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान प्रतिवादी पक्ष जेसीबी और निर्माण सामग्री की मदद से अवैध निर्माण कर रहा था। मना करने पर प्रतिवादी भैरव सिंह ने कथित रूप से बंदूक निकालकर उन्हें धमकाया और दौड़ाया, जिसके बाद वे किसी तरह बचकर भागे।
आवेदक पक्ष का कहना है कि मामले की सूचना स्थानीय लेखपाल और हल्का लेखपाल को भी दी गई, लेकिन उसी दिन प्रतिवादी लगातार कब्जा करने की धमकी देते रहे। पीड़ितों ने तहरीर में अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका जताते हुए अवैध निर्माण रोकने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से जुड़े तथ्यों की छानबीन की जा रही है।

Janmat News 
