ड्रोन कैमरे की निगरानी में निकाला जाएगा लाट साहब का जुलूस
जनपद की पुवायां तहसील के बड़ागांव में लाट साहब का जुलूस को लेकर एसडीएम संजय पांडेय व सीओ निष्ठा उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने गांव में पीस कमेटी की बैठक की।
शाहजहांपुर/जनमत। जनपद की पुवायां तहसील के बड़ागांव में लाट साहब का जुलूस को लेकर एसडीएम संजय पांडेय व सीओ निष्ठा उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने गांव में पीस कमेटी की बैठक की। उन्होंने लाट साहब जुलूस को लेकर ग्रामीणों को सख्त निर्देश देते हुए शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की। बताया कि 14 मार्च को सुबह 10 बजे से एक बजे तक लाट साहब जुलूस निकाला जाएगा। जिन मुस्लिम समाज के लोगों को रंग से दिक्कत हो वह घरों में रहें यदि रंग पड़ जाए तो बुरा न मानें होली है। इसके बाद डेढ़ बजे से रोजे की नमाज पढ़ी जाएगी। गांव में होलिका स्थल पर दो व आरिफ अली के मुहल्ले में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने गांव में पैदल गस्त कर लोगों से वार्ता की।
मुस्लिम समाज व गौंटिया मुहल्ले में विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। लाट साहब जुलूस की निगरानी के लिए दस वालिंटियर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए गए हैं। लाट साहब जुलूस में दो इंस्पेक्टर 10 उपनिरीक्षक, 25 मुख्य आरक्षी 10 महिला आरक्षी व पीएसी व फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद रहेंगे।
REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
